सीतारमन द्वारा पेश किया गया बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर बनाया गया ऐतिहासिक बजट: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किये केंद्रीय बजट में सभी वर्गों को खुश कर दिया गया है तथा बजट में प्रधानमंत्री मोदी जी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास की झलक दिखाई दे रही हैं।  खास कर बजट में भारी टैक्स राहते देकर जहां एक तरफ मध्यम वर्ग के लोगों को भारी लाभ पहुंचाया गया है वहीं पर कृषि के लिए  जारी की गई भारी रकम से किसानों की आय दोगुनी होगी। नए तथा छोटे उद्योगों  के लिए मौजूदा बजट में विशेष राहत दी गई  हैं।

Advertisements

वेतन भोगियों के लिए यह बजट भारी लाभ लेकर आया है। महिलाओं, बुजुर्गों, खिलाड़ियों, नौजवानों समेत सभी वर्गों का इस बजट में ध्यान रखा गया है और खास तौर पर देश की सुरक्षा के लिए इस बजट में बड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट एक ऐतिहासिक बजट है जिससे आने वाले समय में भारत आर्थिक तौर पर और मजबूत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here