प्लास्टिक डोर बनाने वालों के ऊपर हो कारवाई: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला प्रशासन द्वारा सिंथैटिक सामग्री से बनी चाईना डोर की विक्री भंडारण और खरीद पर काफी हद तक रोक लगाने में सफल रही है और आगे के लिए जि़ला प्रशासन को चाहिए कि यह चाईना डोर किस फैक्टरी में बनती है और कौन-कौन पंजाब में सप्लाई कर रहा है इसकी जांच करके सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई करे अगर असलियत में पंजाब में चाईना डोर पर रोक लगाना चाहते है। उक्त विचार अशवनी गैंद संस्थापक अध्यक्ष नई सोच वेल्फेयर सोसायटी एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि पतंगबाज़ी का सीज़न शुरू होने  पर ही प्रशासन द्वारा इन पर कार्रवाईयों पर अंजाम दिया जाता है जबकि सीजन खत्म होने पर प्रशासन ढीला पड़ जाता । प्रशासन से अपील है कि दिल्ली में बनने वाली सिंथेटिक डोर मोनो काईट कम्पनी द्वारा सप्लाई की जाती है और आसानी से ऑनलाईन तक मिल जाती है और इसके बंडल के ऊपर बनाने और सप्लाई करने वाली कम्पनी का नाम, यहां तक कि  फोन नम्बर तक लिखा है तो प्रशासन उस कम्पनी के खिलाफ लीगल नोटिस क्यों नही निकालता ? 

Advertisements

पंजाब सरकार से अपील करते हैं कि सिंथैटिक डोर बनाने वाली फैक्टरी मोनो फिल तथा मोनो काईट पर जल्द से जल्द कानूनी कारवाई करे ताकि अगले पतंगबाज़ी सीजन का आनंद पतंग उड़ाने वालों द्वारा उठाया जा सके क्योंकि चाईना प्लास्टिक डोर की वजह से लोगों में पतंग उड़ाने का क्रेज़ खत्म हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रमेश ठाकुर, नवनीत भाटिया लक्की, कमल आनंद, हुसन सेठी, दीपक खन्ना, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here