6 फरवरी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो लगेगा अनिश्चितकालीन धरना: बिंदर सरोआ/दिनेश पप्पू 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): शहर के चक्रवर्ती सम्राट चौक से बंजरबाग होते हुए चौहाल को जाती सड़क की खस्ता हालत के कारण राहगीर भारी परेशानी का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के उप-प्रधान बिंदर सरोआ और बसपा महासचिव पंजाब दिनेश कुमार पप्पू ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस सड़क की हालत लंबे समय से खराब चल रही है, लेकिन पंजाब सरकार और केंद्र सरकार कुम्भकरण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कई बार इस सड़क के निर्माण की बात कही है और अब कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा भी इस संबंध में सिवाये लारे लगाने के  अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि यहां हर दिन किसी न किसी अप्रिय घटना घटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि चार फरवरी को गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आदमवाल और बंजारबाग के निवासियों द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को इस दिन खराब सड़क के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरकारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 6 फरवरी तक इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी और गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब इस संबंध में इस सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here