पेट्रोल डीजल पर भारी सेंस लगाने से आप का दोहरा चेहरा आया सामने: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, कमलजीत सेतिया, अश्वनी गैंद, जिवेद सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रिमंडल ने पेट्रोल  डीजल पर 90% प्रति लीटर पर सेस लगाकर साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी की कथनी व करनी में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि बेशक पहले ही राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर लगाए जाने वाले टैक्सों की मात्रा केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए टैक्सों से कई अधिक होती है ,परंतु इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार को कोसते रहते हैं कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें केंद्र सरकार की टैक्सों के कारण है।  अब पेट्रोल डीजल पर 90% से अधिक सेस लगाने से आम आदमी पार्टी का दोहरा चेहरा सामने आ गया हैं।

Advertisements

पहले ही आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिजली,हाउस टैक्स, पीने के पानी, सीवरेज, रेजिस्टरी आदि सभी सुविधाओं की दरेंकई गुणा बढ़ा दी गई हैं । अब पेट्रोल डीजल पर  90 % सेस लगने से सभी चीजों पर लोगों को महगाई की मार पड़ेगी क्योंकि परिवहन के खर्चे बढ़ जाएंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा चोर दरवाज से लोगों की जेब कटवाती है। अब जबकि पंजाब का वर्ष 2023-2024 का बजट कुछ ही दिनों में पेश किया जाना है तो सरकार को पेट्रोल डीजल पर टैक्सों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव विधानसभा में लाना चाहिए था, ताकि इसके अच्छे-बुरे प्रभावों पर सभी दलों के नेता व विधायकों की राय ली जाति और यह भी निश्चित था कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक इस बढ़ोतरी को नकार देते, परंतु सरकार ने आम राय लेने की बजाय तानाशाही तरीके से बढ़ोतरी करके यह साबित कर दिया  है कि यह सरकार किसानों तथा गरीबों के खिलाफ सोच रखती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here