सेवा, सिमरन व सत्संग करने से दैवी गुण जीवन में प्रवेश करते है : बहन रजनीश

गढ़दीवाला(द स्टैलर न्यूज़): सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन गढ़दीवाला में सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बहन रजनीश कुमारी मक्कोवाल वालों ने प्रवचन करते हुए कहा कि सत्संग में आने से अच्छी बातें सुनने को मिलती है जो इंसान के जीवन में सुधार ला देती है। उन्होंने कहा कि गुरु मरियादा से बाहर होकर किया गया कर्म अच्छा नहीं गिना जाता।

Advertisements

जैसे जैसे गुरसिख सेवा,सिमरन व सत्संग को जीवन में ढालता जाता है तो गुरसिख के जीवन में मि_ा बोलना व झुककर भाव मन से झूककर चलना, प्यार, निर्मता व अन्य दैवी गुण जीवन में आते चले जाते है। आज का इंसान इंसानियत को भूलकर हैवानियत को अपनाता जा रहा है जो कि इंसान के दुखी रहने का सबसे बड़ा कारण है। मानव जन्म में आकर इस परमात्मा की जानकारी करना इंसान के जीवन का असली उद्देश्य है जो कि सतगुरु की शरण में जाकर पूरा हो सकता है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here