रिटायर्ड इम्पलाईज़ यूनियन की विशेष बैठक नगर निगम के दफ्तर में हुई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिटायर्ड इम्पलाईज़ यूनियन की विशेष बैठक नगर निगम के दफ्तर में प्रधान लाल सिंह की प्रधानगी में हुई। इस अवसर पर प्रधान लाल सिंह ने रिटायर्ड कर्मचारियों को बताया कि जो मांग पत्र निगम सहायक कमिश्नर को दिया गया था उस पर कारवाई करते हुए लेखाकार द्वारा विश्वाश दिलाया गया है कि जो भी अधिकारियों/ कर्मचारियों की ग्रैचूटी का बकाया बनता है वह दिनांक 28.02.2023 से पहले पहले दे दिया जायेगा। जबकि पंजाब सरकार की तरफ से पहले ही आदेश जारी कर दिये गये हैं। इस अवसर पर यूनियन के सरप्रस्त संजीव अरोड़ा तथा चेयरमैन कुलवंत सिंह सैनी ने बताया कि यूनियन कर्मचारियों की मांगों के साथ-साथ समाजिक कार्य भी करेगी ताकि जरुरतमंद लोगों की समय पर मदद की जा सके।

Advertisements

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा रोष प्रकट किया गया कि उनके पास बैठक करने के लिए कोई स्थान नहीं है तथा उन्हे बैठक दफ्तर के बाहर करनी पड़ती है। इस लिए यूनियन को दफ्तर के अंदर मीटिंग करने के लिए एक कमरा उपलब्ध करवाया जाये । इस बारे जल्दी ही निगम कमिश्नर को एक मांग पत्र दिया जायेगा ताकि कर्मचारियों की मुश्किलों के संबंध में मीटिंग की जा सके। इस अवसर पर केवल सिंह हीर, जोगिन्द्र पाल आदिया, अश्वनी शर्मा एस.डी.ओ. हरजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, अश्वनी कुमार जे.ई., मीता राम, रविंद्र ठाकुर, नरेश कुमार, बंसी लाल, कुलदीप गुलाटी, रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here