मेयर व सहायक कमिशनर ने श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का निमंत्रण पत्र किया जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर प्रबंधक कमेटी की तरफ से मंदिर परिसर में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा इस संबंधी बनवाए गए निमंत्रण पत्र को मेयर सुरिंदर कुमार व सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी ने जारी किया। इस दौरान प्रबंधकों ने मेयर व सहायक कमिशनर को कार्यक्रम में पहुंचने तथा कार्यक्रम दौरान सफाई आदि की व्यवस्था करवाने की निवेदन किया।

Advertisements

इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, सचिव राजेन्द्र मोदगिल व नील शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान रमेश अग्रवाल व महासचिव तरसेम मोदगिल ने बताया कि स्वामी नंद किशोर जी की अपार कृपा से करवाए जा रहायह महोत्सव 21 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 8 बजे वे पाठियों का वरण होगा और 11 बजे जल यात्रा निकाली जाएगी। 22 फरवरी को बाद दोपहर ढाई बजे अरणी मन्थन से अग्नि देवता प्रकट किए जाएंगे।

23 फरवरी से 2 मार्च तक सुबह 8 से 12 बजे तक दुर्गापाठ एवं पवन होगा तथा सायं 3 से 6 बजे तक रुद्र पाठ एवं हवन किया जाएगा। 3 मार्च को दोपहर 1 बजे पूर्णाहुुति डाली जाएगी, 4 मार्च को सुबह साढे 9 बजे कन्या पूजन एवं 11 बजे ब्रह्मभोज का आयोजन होगा तथा 5 मार्च को सुबह 9 बजे यज्ञ ज्योति हवन के साथ कार्यक्रम को विश्राम दिया जाएगा। श्री मोदगिल ने बताया कि इसी दौरान 24 फरवरी से 2 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जाएगा। जिसमें धीरज कृष्ण शास्त्री अपनी मधुर वाणी से कथा रसामृत पान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सायं 4 से 8 बजे तक होगी व इस उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रुपी लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here