रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा जिला कराटे मुकाबलों में सरकारी स्कूल की लड़कियों का रहा शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) हरभगवंत सिंह और जिला स्पोट्र्स कोआर्डीनेटर जगजीत सिंह के दिशा निर्देशों और प्रिं. तरलोचन सिंह तथा मास्टर अजय कुमार की अगुवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडक़ां में समूह सरकारी स्कूलों की लड़कियों (कक्षा सातवीं व आठवीं) का जिला कराटे टूर्नामैंट 2022-23 का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा ट्रेनिंग कार्यक्रम तहत पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा छठे से आठवीं और कक्षा नौंवी से बारहवीं की छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिस तहत हर एक सरकारी स्कूल की आठ-आठ छात्राओं ने जोन स्तर पर मुकाबलों में जीत के बाद इस जिला स्तरीय टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन किया। इन कराटे मुकाबले में अवलीन, दिव्या, प्रिया, अमृत, नीतू, लक्ष्मी, रेणूका, सुखदेव कौर ने अपनी-अपनी भार कैटागरी में पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर आचल, सिमरनजीत, परमिंदर कौर, मनीषा, जसविंदर, नंदनी, अर्चना, दीयाप्रीत न दूसरा और सोनाक्षी, अंजली, अनुरीत, अंजली, जसमीन, साहिबजीत, रापिका, जानवी, किस्मत, गुरप्रीत, समीना, कोमल देवी, सोनाली, नितिका, दियोल, तरनप्रीत व जैनिम ने कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर लैक. दलजीत सिंह द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामैंट में कक्षा छठे से आठवीं, 35 किलोग्राम, 40 किलोग्राम, 45 किलोग्राम, 45 किलोग्राम और नौंवी से बारहवीं 40 किलोग्राम, 45 किलोग्राम, 50 किलोग्राम, 50 किलोग्राम भार वर्ग की कैटागरी में यह सिलैक्शन की गई है। पहला स्थान हासिल करने वाली छात्राऐ स्टेट स्तरीय कराटे टूर्नामैंट में भाग लेंगे।

Advertisements

इस अवसर पर जिला स्पोट्र्स कोआर्डीनेटर जगजीत सिंह द्वारा विजेता छात्राओं को बधाई दी गई और अन्य मेहनत करने पर आगे जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सुधार टीम इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि इन विजेताओं को सार्टीफिकेट मैडल और नकद ईनाम भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ट, सुखविंदर सिंह, लैक. धरमिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, मोनिका राणा, सुरजीत सिंह, कराटे कोट जगमोहन विज, अभिषेक ठाकुर, खुशकर्म सिंह, दलवीर सिंह, जसवीर कुमार, सुच्चा सिंह, प्रेम कुमार, राखी, राजीव शर्मा, रमणीक सिंह, मैडम सुष्मा, दलजीत कौर, स्नेह लता, मिनाक्षी, कुमारी कंचन, निधी शर्मा, दलजीत निंदा, संदीप बागपुर, चमन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here