यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बच्चों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध किया जागरुक

PD-Arya-School-held-programe-anti-corruption-Hoshiarpur-Punjab-Union-Bank-Of-India

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पी.डी. आर्या महिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादुरपुर में भ्रष्टाचार विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बच्चों के भ्रष्टाचार विरोधी लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Advertisements

इस मौके पर चीफ मैनेजर दीपक ने बच्चों को भ्रष्टाचार की मूल जड़ तथा इसके खात्में पर अपने विचार रखते हुए बताया कि भ्रष्टाचार से समाज में कई प्रकार की विकृतियां पैदा हो रही हैं। जिनका हल हमें पूरी तरह से जागरुक होकर करना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ आवाज़ बुलंद न करना भी एक भ्रष्टाचार ही है और हम सभी को इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने लेख प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल टमाटनी आहलुवालिया ने बैंक द्वारा बच्चों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक करने हेतु उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे इस महत्वपूर्ण विषय पर अगर छोटी उम्र से ही जागरुक होंगे तो वह देश व लोकतांत्रिक प्रणाली में अपना बेहतर योगदान डाल सकेंगे।

इस मौके पर गुरचरन कौर, रिचा शुक्ला तथा सुरजीत पॉल सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here