रसोई गैस के दाम बढ़ोतरी को वापस ले केंद्र सरकार: देवी लाल

गगरेट, (द स्टैलर न्यूज़)।  पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल  ने रसोई गैस सिलेंडर में पचास रुपये और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के साडे ₹350 की बढ़ोतरी करने पर आक्रोश व्यक्त किया है।  राज्यों के चुनावों की वोटिंग के बाद रसोई गैस और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाने का कदम बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस कदम की निंदा जितनी की जाए उतनी कम है उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान जो सिलेंडर साडे ₹ 550 में मिलता था आज उसका दाम 1200 सौ के करीब हो गया है जिससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों की कमर टूट गई है इस बढ़ोतरी से  देश की जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा जल्द ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गैस सिलिंडर की बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम गगरेट  के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में रसोई गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी। वहीं पिछले कई महीनों से खाद्यान्न, दालों, सब्जियों के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं जिससे आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार से मांग की गई कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी जनता को साथ लेकर आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here