मोदी सरकार गैस के दाम तुरंत कम करे नहीं तो शिवसेना सर्व धर्म पार्टी संघर्ष करेगी: जावेद खान 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना सर्व धर्म पार्टी के जि़ला प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में कमालपुर चौंक में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गैस सिलंडर कीमतों में की गई बढ़ौतरी के विरोध में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर जावेद खान ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तथा आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। 2014 से पहले सिलंडर की कीमत 450 रूपए थी तब बी.जे.पी. पार्टी के कार्यकर्ता सिलंडर सिर पर रखकर सड़कों पर बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते थे। लेकिन आज उसी सिलंडर की कीमत 1150 रूपए होने पर वो नेता कहां गये ? क्या उनको 1150 और 450 में अन्तर नज़र नही आता। मोदी सरकार इन बढ़ी हुई कीमतों को काबू करने में फेल हो गई है।  

Advertisements

इस अवसर जि़ला चेयरमैन हरजिन्दर सिंह और जि़ला महिला मंडल प्रधान संतोष कुमारी ने कहा कि आज लोगों की एक वक्त की रोटी का गुज़ारा नही हो रहा और केन्द्र की बी.जे.पी. सरकार बड़ी बड़ी बाते कर रहे हैं। आने वाले समय में अगर ऐसे ही मंहगाई बढ़ती रही तो लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा। उन्होने कहा कि सिलंडर की बढ़ी हुई कीमतें तुरंत कम की जाये नही तो शिवसेना सर्व धर्म पार्टी की तरफ से केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध किया जायेगा।  

इस अवसर पर शहरी प्रधान जग्गा पहलवान, सीनियर नेता गुरजीत सिंह बिल्ला, काशू, संजीव कुमार, सतिन्दर पाल सैम, सौरभ, राहुल सोढी, राजकुमार काली, जगतार सिंह, बिट्टू लंगेरी, अजय, गोपी, ओंकार, सन्नी, रिषु, गुरबचन गौरी, सतीश, ठाकुर, बलजिन्दर सिंह, तनीश नरूला, हिमांशु, सौबी, संकेत, गौरव अरोड़ा, सौरभ भाटिया, अनिल शर्मा, अमन, शेखू, साहिल, रवि कुमार, जसपाल शर्मा, कलामुद्दीन, सूरज, जसविन्दर, पंकेत, गौरा शर्मा, रोहित, दीपक, सन्नी, अंकू, दीपू, हिमांशु, अजय सहजोवालिया, सैम होशियारपुरिया काशु, बादल, वंश, लव, पाल, राजन, रीना, अमर ज्योति, जि़ला चेयरमैन महिला मंडल प्रधान रानी, जि़ला सचिव हरजीत कौर, सिटी प्रधान सपना, हिना, सुरिन्दर कौर, पुष्पा रानी, दलवीर कौर, मनजीत कौर, सरवण कौर, आशा रानी, गुरजीत कौर, पुष्पा देवी, शान्ति देवी, ममता, कुलविन्दर कौर, सिमरन, जोगिन्दरो, रत्नी, राज, सुमन, रानो, सीमा, रजनी बत्तरा, पूनम टांडा, किरन बाला, सुमित्रा देवी तथा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here