संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने सीनियर मैडिकल अफसर डा. स्वाति व डा. मनमोहन सिंह से की भेंट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सीनियर मैडिकल अफसर डा. स्वाति और डा. मनमोहन सिंह से भेंट की और नीरो सर्जन के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि पी.जी.आई से सुपर स्पैशलिस्ट डाक्टर होशियारपुर सिविल हस्पताल में हार्ट और ब्रेन टैस्ट मुफ्त करेंगे जिसके लिए मरीज़ों को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। इसकी प्रपोज़ल सरकार को भेजी गई है जो जनहित में है। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर जनता की आवाज़ उठानी है तो प्राईवेट हस्पतालों के विरूद्ध उठानी चाहिए जिसमें 250 से लेकर 500 रूपए तक ऐमरजैंसी मरीज़ देखने की फीस वसूली जा रही और 5000 रुपए तक एक समय का बिल बन रहा है। मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं।

Advertisements

सिविल हस्पताल में ऐमरजैंसी में बैड से लेकर दवाई मरीज़ों को मुफ्त मिल रही है और 400 रुपए में सी.टी. स्कैन हो रहा है जिसमें जनता को बहुत बढ़ी राहत मिल रही है। 300 के करीब डिलीवरी केस महींने में हो रहे हैं। 1000 के करीब मरीज रोजाना देखकर डाक्टर मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं। कर्मवीर बाली ने सरकार से मांग की कि सिविल हस्पताल में जनहित को देखते हुये नीरो सर्जन हस्तपाल में नियुक्त किये जायें जिससे जनता को राहत मिले। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया और जनरल सचिव नरिन्द्र सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here