सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए बिरसा होशियारपुर का मेले दौरान एक अलग स्टाल लगाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरभगवंत सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सुखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में लाजवंती स्टेडियम में करवाए जा रहे बिरसा होशियारपुर का मेले के दौरान एक अलग स्टाल लगाया गया | जिलाधीश मैडम कोमल मित्तल तथा एडीसी जनरल मैडम दलजीत कौर तथा एडीसी डेवलपमेंट सरदार दरबारा सिंह जी ने इस स्टाल पर पहुंचकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बच्चों का हौसला बढ़ाया| इस मौके पर स्टाल पर उपस्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के प्रिंसिपल चरण सिंह  ने बताया कि सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं | आईटी, कंप्यूटर, आरओटी तथा कृषि लैब के साथ-साथ कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष क्लासों का प्रबंध किया जाता है | बच्चों को वोकेशनल शिक्षा, मेडिकल, नॉन मेडिकल, आर्ट्स की शिक्षा प्रदान की जाती है | लड़कियों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रबंध है |

Advertisements

बच्चों का समय-समय पर निशुल्क मेडिकल चेकअप करवाया जाता है | 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष स्कॉलरशिप दिया जाता है | आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ मिड-डे-मील की सुविधा प्रदान की जाती है | इसी तरह और भी बहुत सी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में प्रदान की जा रही है | इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ , प्रिंसिपल चरण सिंह, प्रिंसिपल चंद्र मोहन वर्मा , प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, अमनीत कौर,रजनीश, अंकुर शर्मा, प्रदीप राजू आदि भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here