अमृतपाल व् उसके साथियो पर की जाये क़ानूनी कार्रवाई: ओमकार कालिया 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया: बीते दिनों अजनाला के पुलिस थाने पर कटटरपंथी  अमृतपाल व् उसके सैंकड़ो साथियो द्वारा पुलिस पर किया गया कातिलाना हमला पंजाब में साम्प्रदायिक हिंसा फ़ैलाने की शुरुआत है उकत शब्दों का प्रगटावा ओमकार कालिया राज्य प्रवक्ता शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे ने किया जिला अध्यक्ष दीपक मदान व् शहरी अध्यक्ष धरमिंदर काका की प्रधानगी में शिव सैनिको की बैठक हुई बैठक में विशेष तौर पर ओमकार कालिया राज्य प्रवक्ता शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे पहुंचे शिव सैनिको को सम्बोधित करते हुए कालिया ने अजनाला घटना की निंदा की

Advertisements

उन्होंने कहा की पावन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को ढाल बनाके कटटरपंथी अमृतपाल व् उसके हज़ारो हथियार बंद साथियो ने थाने पर कातिलाना हमला किया जिसकी हम पुरजोर निंदा करते है वहां खड़े पुलिस मुलाज़िमों को चोटिल करना कहा की बहादुरी हो सकती है श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की मर्यादा को बरकरार रखने के लिए पुलिस ने कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं की जो की पुलिस प्रशाशन की सूझ बुझ व् सब्र से लिए फ़ैसले की पहचान करवाता है जिसकी शिव सेना बाल ठाकरे सराहना करता है अमृतपाल के इस हमले ने पंजाब में हिंसा का बीज बो दिया है केंद्र व् पंजाब सरकार को चाहिए इस अजगर के फन को अभी कुचल दिया जाये नहीं तो आने वाले दिनों में पंजाब की भोली भाली जनता को कहीं दोबारा 1984वाला दौर न झेलना पड़ जाये इस मौके ओमकार कालिया ने पंजाब सरकार से मांग की कि अजनाला घटना में पुलिस पर हुए कातिलाना हमले की बनती क़ानूनी कार्रवाई अमृतपाल व् उसके साथियो पर की जाये जिस से समाज में शरारती अनसरो को पता लग जाये की कानून हाथ में लेना कितना खतरनाक साबित होता है इस मौके योगेश सोनी, इंदरपाल मनचंदा, दीपक विग, लवलेश ढींगरा, संजीव खन्ना , गगन जलोटा, संदीप  कश्यप, सुरिंदर ला डी, शैंकी अरोड़ा, मिंटू गुप्ता, हरदेव  राजपूत हाज़िर हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here