शीतला माता मंदिर मुकेरियां में नशा मुक्ति एवं रक्तदान शिविर आयोजित

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़)। शीतला माता मंदिर मुकेरियां में धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्ति एवं रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 30 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क ने किया। उन्होंने कहा कि संसार में मानव रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसकी आपूर्ति इंसान द्वारा दिए गए रक्त से ही की जा सकती है। इस मौके उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। संग्राम सिंह, साहिल सांपला ने कहा कि हमारे द्वारा दी गई रक्त की चंद बूंदे अनमोल जिंदगियों को बचा सकती है।

Advertisements

इस लिए हर एक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रह कर स्वस्थ्य समाज का निर्माण करने में योगदान डाले स्वस्थ्य व्यक्ति ही रक्त दान कर सकता है। संस्थाओं के पदाधिकारी कुलदीप राज काला, पवन शर्मा, अजय गोरा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रक्त का महत्व वही व्यक्ति बता सकता है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। रक्तदान से हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। हमारे द्वारा दिए गए रक्त की पूर्ति कुछ ही दिनों बाद स्वयं हो जाती है। इस अवसर पर एस एच ओ बलजीत सिंह, अशिवनी कुमार, बिक्की अरोड़ा, विशाल हंस बब्बू, अमृत धनोआ, कोका पंडित, सुमन मंगल व उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here