श्री ब्राह्मण सभा ने चैत्र शुक्लपक्षप्रतिपदा नववर्ष अभिनंदन विक्रमी संवत 2080 के उपलक्ष्य में करवाया हवन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत एकता नगर, भगवान परशुराम भवन होशियारपुर गत वर्षो की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में चैत्र मास की चैत्र शुक्लपक्षप्रतिपदा हिंदू नव वर्ष अभिनंदन के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए मुख्य यजमान पं संदीप जी मिल्क बार एवं सपरिवार द्वारा अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया।

Advertisements

हिंदू नव वर्ष अभिनंदन विक्रमी संवत के उपलक्ष में भवन पर ध्वजारोहण पं संदीप जी द्वारा किया गया और पं गुरुदेव प्रसाद और पं डीके तिवारी ने बताया कि इस बार नवसंवत्सर का नाम पिंगल रहेगा और नवसंवत्सर के राजा बुध होंगे और मंत्री शुक्र होंगे।

पं अश्विनी कालिया ने बताया कि मां दुर्गा की उपासना अर्थात चैत्र नवरात्र भी इसी दिन से शुरू होते हैं, इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था ! पं ओंकारनाथ शर्मा ने बताया कि इसी दिन ब्रह्म मुहूर्त में ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की और राजा युधिष्ठिर का राज्याभिषेक और सम्राट वीर विक्रमादित्य का राज्य अभिषेक भी इसी दिन हुआ था। अंत में समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान पं मधुसूदन कालिया द्वारा सभी को हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत की मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

जिसमें संरक्षक हरीश ऐरी ,कमलेश शर्मा, कृष्ण शर्मा, ओंकार नाथ शर्मा, सुरेश तिवारी, मनोज दत्ता ,कृष्ण गोपाल मोदगिल, संदीप शर्मा , रमेश भारद्वाज, एडवोकेट विकास शाश्वत, अनुराग कालिया, इंजीनियर संदीप शर्मा , जितेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा, राजन शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, रविंदर दत्ता, गौरव शर्मा , निपुण शर्मा, पवन शर्मा ,योगेश शर्मा , सतीश कौशल, अशोक शर्मा,राकेश शर्मा ,अरविंद शर्मा , प्रताप शर्मा, राजन शर्मा सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा,सुनील दत्त पराशर , धर्मेंद्र कालिया , तरसेम मोदगिल, अश्विनी कालिया , संजीव कालिया, रजिंदर मौदगिल,विनोद शर्मा, राजीव मोदगिल, पुनीत शर्मा, दीपक शर्मा , सुरेश गोरु और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा, काउंसलर आशा दत्ता ,प्रीति शर्मा, शैली शर्मा, अनीता दत्ता, राकेश शर्मा, रेनू शर्मा, मंजू कालिया,सीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, रेणुका शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में सम्मिलित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here