राम भवन में मैडिकल कैंप दौरान 168 रोगियों का निरीक्षण करके दवाइयां दी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। राम भवन में एनएचएस अस्पताल के सहयोग से मंडल द्वारा श्री राम नवमी के पावन महोत्सव पर एक मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पूज्यपाद महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी ने ज्योति प्रज्वलित करके की। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता राजीव वशिष्ट ने कहा कि मंडल द्वारा जो धर्म के साथ-साथ जनहित के कार्य किए जा रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय हैं।

Advertisements

इस अवसर पर समाजकर्मी रिटा. सिविल सर्जन डा. अजय बग्गा ने कहा कि आज इस कैंप में मंडल द्वारा ईसीजी शुदर के टैस्ट तथा दवाईयां जरुरतमंद रोगियों को फ्री देना मंडल का बहुत अच्छा कार्य है। एनएचएस अस्पताल के माहिर डा. कमलदीप बंसल, डा. सतिंदर पाल अग्रवाल, डा. सुधीर सूद, डा. नितिश कपिला आदि डाक्टरों ने दिमाग, रीढ़ की हड्डियां, घुटने व कुल्हे तथा दिल के 168 रोगियों का निरीक्षण करके दवाइयां दी। उनके साथ जसविंदर शर्मा व रवि कौशल आदि भी थे। मंडल के सदस्यों द्वारा राम भवन पहुंचने पर माहिर डाक्टरों को गुलाब के फूल देकर उनका स्वागत किया गया।

मंडल की ओर से प्रधान हरीश सैनी, अश्विनी चोपड़ा, सुरिंदर ओहरी, महिंदर पाल गुप्ता, रमन वर्मा, राजिंदर विग, रविंदर शर्मा, वरिंदर चोपड़ा, तिलक वर्मा, जे.के. शर्मा, एसपी गौतम, मा. निहाल चंद, सुरजीत सोनी, राजेश, तनेजा, नरोत्तम शर्मा, शाम लाल, मलिक, अश्विनी शर्मा, रमन खन्ना, साहिल, राज कुमार सैनी, मोहित शर्मा, पार्षद लवकेश ओहरी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here