भक्त का उधार चुकाने के लिए ललायित रहते हैं भगवान: भुवनेश्वरी देवी

panch-sham-kanhaeya-ke-naam-fourth-day-Hoshiarpur-Punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु सेवा समिति की तरफ से रोशन ग्राउंड में करवाए जा रहे पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम के चौथे दिन कथा करते हुए साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने श्री राम जय राम जय-जय राम धुन के साथ कथा प्रारंभ की।

Advertisements

panch-sham-kanhaeya-ke-naam-fourth-day-Hoshiarpur-Punjab.JPG

इस मौके पर चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित, राकेश शर्मा, प्रधान तिलक राज गुप्ता द्वारा विधिवत रुप से पूजन उपरांत संत बाबा रणजीत सिंह जी, अविनाश राय खन्ना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, संजीव तलवाड़, नीति तलवाड़, गोपी चंद कपूर के साथ पूर्व मंत्री संतोष चौधरी तथा परमजीत सचदेवा द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित की गई।

इस दौरान कथा करते हुए साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने द्रोपदी चीर हरण का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि जैसे युधिष्टर द्वारा जुआ खेलते समय सभी कुछ हार जाने के बाद द्रोपदी आतताईयों के हाथ आ गई और भरी सभा में किसी ने भी चीर हरण का विरोध नहीं किया तो द्रोपदी ने भगवान कृष्ण को याद किया।

panch-sham-kanhaeya-ke-naam-fourth-day-Hoshiarpur-Punjab.JPG

साध्वी जी ने कहा कि भगवान तो भक्त का उधार चुकाने के लिए ललायित रहते हैं। कन्हैया की कटी उंगली पर द्रोपदी द्वारा अपनी कीमती साड़ी फाडक़र बांधना ही उसके काम आ गया। उन्होंने भलाई कर भला होगा, बुराई कर बुरा होगा भजन सुनाकर उपस्थिति को सेवा सुमिरन के लिए प्रेरित किया।

इस उपरांत उन्होंने राधा रानी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कथा कोई मनोरंजन का साधन नहीं है। 75वीं शान का वर्णन करते हुए उनहोंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से कथा हो रही है, अब तो इसे जीवन में उतारना होगा। उन्होंने चुनरिया रंग लो जी, उमरिया रंग लो जी भजन सुनाकर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।

panch-sham-kanhaeya-ke-naam-fourth-day-Hoshiarpur-Punjab.JPG

इस अवसर पर हरीश पराशर, सुरेन्द्र शर्मा, सोहन लाल, सोमनाथ, जीवन, अमरजीत, हरीश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, राकेश भसीन, रविंदर दत्ता, अरुण, विपन, महिंदर, विनोद, कुश, जतिन, पुनीत, हरी राम, सुरेन्द्र, प्रदीप, नरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, मनमोहन, संजीव, सुनील दत्ता, भारत भूषण, वरिंदर चोपड़ा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here