अमृतपाल को पकड़ने के लिए सरकारी तंत्र करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी खाली हाथ ही आ रहा है नज़र: बाली

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की एक विशेष मीटिंग जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें अमृतपाल सिंह के बारे में विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब में आतंक को समाप्त करके अमन बहाल करने वाली पंजाब की शूरवीर पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर असहाय नज़र आ रही है और अमृतपाल तो ऐसे धूम रहा है जैसे कि बाहर से कोई सैलानी आया हो। अमृतपाल को पकड़ने के लिए सरकारी तंत्र करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी खाली हाथ ही नज़र आ रहा है और जनता के खून-पसीने की कमाई से दिये गये टैक्स की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Advertisements

आज पंजाब को शेरे-पंजाब स्वः बेअंत सिंह और के.पी.एस. गिल जैसे जरनैलों की ज़रुरत है जिन्होने अपनी जान पर खेलते हुए पंजाब में अमन और चैन स्थापित किया था। पंजाब पुलिस अपनी खोई हुई कीर्ति को दौबारा प्राप्त करने के लिए अमृतपाल को शीध्र गिरफ्तार करे, पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का नाम है लेकिन अमृतपाल सिंह का गिरफ्तार ना होना पंजाब पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है। पंजाब पुलिस राजनीति के चक्रव्यूह से बाहर निकल कर अपनी कीर्ति को बरकरार रखे तथा विश्वास को बहाल करे। इस अवसर पर नीरज शर्मा, सुरेश कुमार, बलवीर कौर, प्रवीन कुमारी, मीना कुमारी, सीमा रानी, संध्या देवी, प्रवीन बाली, अमर कौर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here