धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा जय मां वैष्णो काली मंदिर रविदास नगर में प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया | शिविर का उद्घाटन परवेश देवा जी ने किया| इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है | उन्होंने कहा कि आज के दौर में अगर समय पर किसी बीमारी का इलाज ना किया जाए तो वह गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लेती है और व्यक्ति के लिए ऐसी मुश्किल खड़ी कर देती है जिससे पार पाना मुश्किल होता है | उन्होंने कहा कि कई बार लोग बीमारी के इलाज को लंबे समय तक टालते रहते हैं | उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल ना केवल रोग का इलाज करता है अपितु उसे जड़ से खत्म करने में भी सहायता करता है |

Advertisements

इस मौके पर धन्वंतरि वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर आकर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने से दोहरा लाभ मिलता है | एक तरफ जहां धार्मिक स्थान का आशीर्वाद प्राप्त होता है वहीं दूसरी तरफ आयुर्वेद का प्रसार करने में भी मदद मिलती है | उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य को भगवान का नाम लेकर शुरू किया जाता है तो फिर उसकी सफलता में संदेह नहीं रहता| उन्होंने बताया कि आज के चिकित्सा शिविर में 250 व्यक्तियों का निरीक्षण करके उन्हें दवाइयां दी गई | चिकित्सा शिविर में वैद्य इंदरजीत कौर, चमनलाल,हरभजन सिंह, इकबाल सिंह मठारू, मनजीत कौर,शमशेर सिंह तथा नितिन बाली ने सेवा की | अंत में परवेश देवा जी ने सभी वैद्य को सिरोपें देकर सम्मानित किया|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here