डॉ. बलजीत कौर द्वारा आंगणवाड़ी सैंटरों में बच्चों के दाखि़लों सम्बन्धी जागरूक करने के हुक्म

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आंगणवाड़ी वर्करों को हुक्म दिए हैं कि राज्य के तीन साल से ऊपर के बच्चों को आंगणवाड़ी सैंटरों में दाखि़ल करवाने के लिए बच्चों के माता-पिता को घर-घर जाकर जागरूक किया जाये।

Advertisements

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के बच्चों के समूचे विकास के लिए वचनबद्ध है। इसी नीति के अंतर्गत आंगणवाड़ी सैंटरों में बच्चों की बुनियादी ज़रूरतें पूरी करके हर बच्चे के विकास का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगणवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पूरक पौष्टिक आहार, प्राइमरी शिक्षा देने के अलावा टीकाकरण, स्वास्थ्य की जांच और न्यूट्रीशियन सम्बन्धी बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि आंगणवाड़ी सैंटरों में बच्चों के मानसिक विकास के लिए खिलौनों के साथ अलग-अलग प्रक्रियाएं करवाई जाती हैं। कैबिनेट मंत्री ने आंगणवाड़ी वर्करों को हिदायत की कि वह और कुशलता और तनदेही के साथ काम करें जिससे प्रेरित होकर आंगणवाड़ी सैंटरों में बच्चों की संख्या में विस्तार हो सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here