बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बाल दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। सरकारी मिडल स्कूल मिर्जापुर स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सामूहिक एवं एकल नृत्य पेश कर अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की तुतली आवाज एवं थिरकते पांच को देख तालियां बजा उनका उत्साहवद्र्धन किया।

Advertisements

बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूल में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और आए मेहमानों को मिठाइयां बांटी गई इस अवसर पर कार्यक्रम में मैडम भुपेश ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी, मैडम अनीता ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी, हरविंदर पाल सिंह, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, अमरजीत सिंह बाजवा, इत्यादि उपस्थित थे।
वहीं सरकारी एलीमेंट्री एलीमेंट्री स्कूल लेहली खुर्द ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छोट-छोटे बच्चे कोई डाक्टर, नेता व वकील के रूप में दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्था प्रबंधक हर्ष शर्मा ने की। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य-संगीत की भी प्रस्तुति की। स्कूल के उप प्राचार्य वंदना हीर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की मनोदशा सबल होती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

सरकारी एलीमैंट्री स्कूल धालीवाल मैं बाल दिवस के मौके पर शिक्षा का अधिकार कानून 2009 विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मैडम सतवंत कौर, बलजीत कौर, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, बलबीर कौर, सरपंच नीलम देवी, संदीप कौर, सरिता देवी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मैडम सतवंत कौर कर रही थीं।
आधुनिक भारत के निर्माता थे नेहरु
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाना में बाल दिवस के मौके पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्हें विदेश नीति का जनक कहा जाता था। संगोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में मैडम प्रवीण गुलियानी, कमलदीप कौर व अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष मैडम प्रवीण गुलियानी कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here