बाल दिवस पर बच्चों ने किया खेल कौशल का प्रदर्शन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बाल दिवस मौके पर श्री गुरु हरि कृष्ण पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल तलवाड़ा में विरासती खेल मेला करवाया गया। इस मेले में पंजाबी संस्कृति में अलोप हो रही खेलों जैसे गैलरी, घोड़ा कबड्डी, पिठू कैंम, स्टापू, गीटे, डड्डू दौड़, कद्दू की वेल और बंट्टे आदि खेले करवाई गई। इस मौके पर गुरचरन सिंह जौहर प्रधान श्री गुरु सिंह सभा तलवाड़ा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।

Advertisements

इस मौके पर अमरपाल सिंह जौहर ने अपने संबोधन में कहा कि खेले मनुष्य का अभिन्न अंग है यह हमारा गौरवमयी विरसा है। इस मौके पर ए.पी.एस. ओभी ने कहा कि खेलों के बिना बच्चों की पढ़ाई अधूरी है खेलों के साथ ही मनुष्य का शारीर स्वास्थ रह सकता है। इस अवसर पर प्रिंसीपल गुरिंदरजीत कौर, इकबाल सिंह समूह स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here