सरकार द्वारा गेहूं के खराब होने के नाम पर गिरदावरी महज़ एक नाटक: किसान सभा दोआबा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। किसान सभा दोआबा पंजाब की एक विशेष मीटिंग होशियारपुर में हुई। इस में विभिन्न समस्याओं पर विचार चर्चा की गई। सरकार द्वारा गेहूं के खराब होने के नाम पर गिरदावरी महज़ एक नाटक किया जा रहा है। एक-एक पटवारी को 5-6 गांव दिये गये हैं, यह सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। इसको ठीक करने की बजाये किसानों के उपर रेट के कट का और भी बोझ डाल दिया गया है। इस तरह किसानों की जेबों के उपर डाका डाला जा रहा है। ऐसा करने से 400 करोड़ रुपया किसानों की जेबों से निकाल जा रहे हैं।

Advertisements

किसानों को इसके खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा जिस की तैयारी आज से ही शुरु कर देनी चाहिए। यह विचार मीटिंग के पश्चाल स. हरबंस सिंह ने प्रगट किये। आज की मीटिंग की प्रधानगी स. जसविंदर सिंह दिहाणा ने की। इस अवसर पर सुखपाल सिंह काहरी, रधुविंदर सिंह, मंगत सिंह, बलविंदर सिंह काहरी, अशोक कुमार पट्टी, जसवीर सिंह धफड़ां, रछपाल सिंह नम्बरदार, प्रदीप सिंह रहली तथा चरन सिंह मोना कलां उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here