कालाबाजारी और महंगाई रोकने में केन्द्र और राज्य सरकार विफल: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बढ़ रही महंगाई एवं प्याज की आसमान छू रही कीमतों के विरोध में आज होशियारपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा एक जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदेश उपप्रधान एवं विधानसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज संदीप सैनी की अगुवाई में आयोजित किए गए इस रोष प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार की आम जन विरोधी नीतियों के विरोध में जनकर नारेबाजी करते हुए खाली पीपे बजाकर और प्याज के छिलकों को टोकरियों में रखकर केंद्र एवं पंजाब सरकार का पिट-सियापा किया।

Advertisements

प्याज की बढ़ रही कीमतों एवं महंगाई के विरोध में “आप” कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन

इस अवसर पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार अगर प्याज की कीमतों को काबू में नहीं कर सकती व महंगाई पर काबू नहीं पा सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आज आम जनता महंगाई की मार से त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकारों में बैठे हुए लोग अपनी मौज मस्ती में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जो सरकारें जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालोंो पर कार्यवाही नहीं कर सकतीं , उनसे और क्या आशा रखी जा सकती है। इस मौके पर पार्टी के शहरी अध्यक्ष अजय वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अकाली-भाजपा एवं कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह दोनों पार्टियां सिर्फ और सिर्फ प्रेंडली मैच खेलती आ रही है। जो अब आम जनता के नजरों के सामने हैं। श्री वर्मा ने कहा कि आम जनता केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण रोष से भरी पड़ी है और जनता का यही आक्रोश एक न एक दिन इन दोनों पार्टियों को जड़ से खत्म कर देगा। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियान एवं अजैब सिंह ने कहां कि सरकार जल्द से जल्द प्याज की कीमतों को काबू करके आम जनता को राहत दे। उन्होंने कहा कि सरकार जमाखोरों के गोदामों में छापेमारी करके बढ़ रही कीमतों को काबू में करें। इस अवसर पर गायक हरपाल लाडा, हरविंदर सिंह सैनी, चरणजीत यादव, वेद विजय भार्गव, शहरी उपप्रधान राजेश सैनी, तरुण गुप्ता, शहरी यूथ प्रधान पवन सैनी, महिला विंग प्रधान संतोष सैनी, चरणजीत सिंह, अमित सैनी, मनी गोगिया, दिलीप ओहरी, चरनजीत चन्नी, चंद्रा यादव, शिंगारा सिंह, नवप्रीत मैडम, दिलप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, गुरमानप्रीत सिंह, राजेश शर्मा एवं मनदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here