कमेटी बाजार में हुए हादसे में घायल व्यक्ति को दी जाएगी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज कमेटी बाजार होशियारपुर का दौरा करते हुए उस घटना स्थल का जाजया लिया जहां पिछले दिनों एक ओवरलोड ट्राली पलट गई थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान की ओर से हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता दिलाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वे यकीनी बनाएं कि ओवरलोड वाहन सडक़ों पर न दौड़े और विशेषकर ऐसे वाहन बाजारों में बिल्कुल न आएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि वे जांच करवाएं कि विभाग की ओर से ओवरलोड ट्राली क्यों भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर कमजोर पुलियों व सीवरेज के मेन होल की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कमेटी बाजार की सडक़ निर्माण के मुद्दे पर भी गंभीरता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बाजार के दुकानदारों व निवासियों को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ कार्य कर रही हैं और गलत काम करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर पार्षद प्रदीप बिट्टू, विजय अग्रवाल के अलावा रंजीत राणा व अन्य लोग भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here