भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम द्वारा भूपतवाला नीलकंठ सत्यम विहार हरिद्वार में लगाया गया आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम द्वारा भूपतवाला नीलकंठ सत्यम विहार हरिद्वार में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। भाम वाली माता जी के आशीर्वाद से लगाए गए इस शिविर के दौरान धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब के सदस्यों ने प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में रोगियों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस मौके पर सुमन कुमार सूद ने कहा कि भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट लाखों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा में सेवा करने का मौका दे कर ट्रस्ट ने आयुर्वेद का प्रसार व प्रचार करने का अवसर दिया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट पहले भी अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाता रहा है। जिससे हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं द्वारा जो कार्य किए जाते हैं उनमें भगवान की कृपा शामिल होती है तथा लोगों को रोग निदान के साथ-साथ माता रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस शिविर में धन्वंतरी वैद्य मंडल के सदस्य चमन लाल, इंदरजीत कौर, हरभजन सिंह, सुखविंदर समरा, गुरमेज राम, हकीकत राय जसवीर खान, यश कमल तथा मदनलाल ने सेवा की। अंत में आयोजकों द्वारा सभी वैद्य को सिरोपें देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here