सर्वहितकारी विद्या मंदिर में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी होशियारपुर में विद्यालय के एन सी सी प्रमुख राकेश कुमार की अध्यक्षता में एन सी सी कैडेट्स के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवम् कक्षा की छात्रा पावनी ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पृथ्वी संरक्षण के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

प्रधानाचार्य अरुण पुंज ने अपने वक्तव्य में कहा कि पंचमहाभूतों में से पृथ्वी का विशेष महत्व है क्योंकि पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है, जहां पर मनुष्य पूर्ण सुविधाओं के साथ भलीभांति जीवन यापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें पृथ्वी कटाव को रोकने के लिए प्रयत्न करने चाहिए एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को हरी-भरी एवं उपजाऊ बनाने के लिए हर समय प्रयत्न करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी को पृथ्वी संरक्षण के लिए अपना सहयोग देने के लिए भी प्रेरित किया। सभी एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here