कैबिनेट मंत्री जिंपा ने वार्ड 28 में 28.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के लोगों तक पीने का साफ पानी मुहैया करवाना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस बुनियादी सुविधा को लोगों तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वे होशियारपुर के वार्ड नंबर 28 के माउंट एवेन्यू में 28.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वार्ड के लोगों की लंबे समय में यहां ट्यूबवेल लगाने की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है और जल्द ही इलाके के लोगों तक पीने का साफ पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जन हित में जो फैसले लिए है, उनका लोगों तक पूरा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे 600 यूनिट बिजली माफ की बात हो या आम आदमी क्लीनिक, हर योजना से प्रदेश वासी खुश है।
इस मौके पर मास्टर जसविंदर पाल, बलविंदर बिंदी, मुखी राम, एक्सियन जल सप्लाई सिमरनजीत सिंह, एक्सीयन कुलदीप सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह, सतवंत सिंह सियान, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here