दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना’ का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को बांटी नि: शुल्क किताबें व वर्दियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कौशल विकास मिशन की ओर से चलाई जा रही स्कीम ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना’ के अंतर्गत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) बलराज सिंह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे होम हैल्थ एड का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें व वर्दियां बांटी गई।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) कार्यालय की ओर से जिला फील्ड मैनेजर महिंदर सिंह राणा, जिला प्लेसमेंट अधिकारी रमन भारती व जिला मोबलाइजर अधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए फील्ड मैनेजर ने बताया कि इस कोर्स के लिए योग्यता दसवीं पास है और गांव की लड़कियों के लिए यह कोर्स नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों का उद्देश्य बेरोजगार लड़कियों को हुनरमंद बनाकर रोजगार मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए यह कोर्स मदर मैरी नर्सिंग कालेज होशियारपुर में करवाया जा रहा है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here