
हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा: हमीरपुर जिला के बारीं गांव के आदित्य चौहान पुत्र सुनील चौहान का चयन पपरोला स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए हुआ है। सिलेक्शन होने पर आदित्य चौहान को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टौणी देवी के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजय ठाकुर ने बधाई और आशीर्वाद दिया है।

आदित्य की रुचि बास्केटबाल गेम में है और वह बेहतर प्रदर्शन और मेहनत से पपरोला स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए चयनित हुआ है। आदित्य की सफलता पर समाजसेवी विजय बहल, पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष बबली कुमारी, पंचायत सदस्य राजो देवी ने बधाई दी है।