सड़कों पर घूम रहे लावारिस गऊधन को पकड़ कर पहुंचाया जाएगा गऊशालाओं में: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुत जल्द शुरु की जाएगी सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन को गऊशालाओं में में पहुंचाने की मुहिम, उक्त बात नई सोच वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला पशु कल्याण सोसाईटी होशियारपुर ने कैटल पाऊण्ड फलाही का दौरा करते हुऐ कही। उनके साथ पूर्व पार्षद सुरेशा भाटिया बिट्टू जी और वीर प्रताप राणा जी विशेष तौर पर पहुंचे। हमने डी.सी. होशियारपुर को मांग पत्र देकर कैटल पाऊण्ड की कमियों की देख रेख की तरफ ध्यान देने को कहा था। जिला प्रशासन ने खासतौर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल जी ने इसे गम्भीरता से देखना शुरु किया है। उसके बाद से कैटल पाऊण्ड को आदर्श गऊशाला के रुप में विकसित होता नज़र आ रहा है। उन्होने कहा कि दूसरी तरफ होशियारपुर वासियों का रुझान भी अब कैटल पाऊण्ड फलाही की तरफ दान देने के लिए हो रहा है। सोनालीका द्वारा एक शैड का निमार्ण करवाने से कैटल पाऊण्ड फलाही की क्षमता बढ़ने से अब गऊधन को रहने के लिए जगह पर्याप्त हो चुकी है। अब इस नये शैड बनने से जो भी लावारिस  गऊधन  और गऊमाता को बरसात और धूप से बहुत बचाव हो सकेगा।

Advertisements

अब सरकारी खरीद पर चारा खरीदना शुरु कर दिया है, डाक्टरों का इन्तजाम कर दिया गया है जिस के लिए डी.सी. होशियारपुर कोमल मित्तल प्रशंसा की पात्र हैं। उन्होने कहा कि शहर में लावारिस गऊधन की तादाद बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है और तंग आकर लोगों द्वारा इन्हे मारने के लिए कोशिशें की गई जिसको ध्यान में रखते हुए सड़कों पर घूम रहे लावारिस गऊधन को गऊशालाओं में पहुंचाना जरुरी हो गया है, सो जिलाधीश जी से मिल कर इन्हें गऊशालाओं में पहुंचाने के लिए मांग पत्र दिया जायेगा और सहयोग देने के लिए कहा जायेगा। मौके पर मौज़ूद गऊसेवक लक्ष्मी नरायण, अमन सेठी और डा. जसविंदर सिंह आदि। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here