टौणी देवी के छात्र साहिल ठाकुर ने हासिल किया मेरिट में आठवां स्थान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल  बोर्ड के 12वीं के परिणाम में स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी में प्रिंसिपल रजनीश रांगड़ा के नेतृत्व में बदले शैक्षणिक माहौल का परिणाम शानदार आने शुरू हो गए हैं। स्कूल के छात्र साहिल ठाकुर ने प्लस टू कला संकाय में 479 अंक अर्जित करते हुए मेरिट में आठवां स्थान हासिल करके विद्यालय के साथ साथ पूरे इलाके का नाम रोशन किया है । साहिल का सपना सिविल सेवा के माध्यम से समाज सेवा का है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रधानाचार्य ,अध्यापकों के साथ साथ अपने माता पिता को दिया।

Advertisements

साहिल की इस उपलब्धि पर पिता बाल कृष्ण जोकि एक इलेक्ट्रीशियन है व् माता  अत्ति देवी जोकि एक गृहणी हैं फूले नहीं समां रहे है  उन्होंने बताया कि उनके बेटे द्वारा सोशल मीडिया से दूरी और रोजाना स्कूल के अलावा  6 घंटे की पढ़ाई से ही वो इस मुकाम पर पहुंचा  है। गवारडू गांव में साहिल के घर जश्न का माहौलहै। वहीँ पाठशाला में भी हर्षौल्लास है और अध्यापक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा का कहना है कि साहिल जैसे बच्चे उनके स्कूल की शान है और उनकी ऐसी उपलब्धि से दूसरे बच्चों को भी अच्छा करने  की प्रेरणा मिलेगी। पाठशाला में किये गए बदलावों के चलते पाठशाला का परिणाम भी 99.18 % रहा जिसमें  73% बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए l एक सामान समारोह में साहिल को स्मृति चिन्ह से सम्मानित करने के साथ साथ पात्र छात्र कोष से  द्वारा 10000 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here