18वां कंवरजीत कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट में लगातार दूसरी बार विजेता रहे मिर्जा पिपलांवाला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगुवाई में 18वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड मोहल्ला कीर्ती नगर में शान शोकत के साथ संपन्न हुआ। फाईनल में मिर्जापुर पिपलांवाला ने राईडू पठानकोट को हराकर टूर्नामैंट अपने नाम किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने बताया कि विजेता खिलाड़ी मिर्जा पिपलांवाला को 11 हजार व उपविजेता राईडू पठानकोट को 5100 तथा ट्राफिया के साथ विशेष तौर पर सम्मानित किया।

Advertisements

टूर्नामैंट में खिलाडिय़ों के लिए हर तरह सुविधा मुहैया करवाई गई और खासकर खिलाडिय़ों तथा दर्शकों के लिए लंगर का विशेष प्रबंध किया गया था। इस टूर्नामैंट में विशेष तौर पर पहुंचे वार्ड पार्षद जसवंत राय काला, नंबरदार अवतार सिंह धामी, जगीर सिंह, सतवंत कौर, समाज सेवी कुलवीर सिंह, मनजीत सिंह जंड, राम लुभाया, वरिंदर सिंह, अनूप रियाड़, कुलवंत सिंह, रमिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह गिल ने खिलाडिय़ों के परिचय कर उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इस मौके पर पार्षद जसवंत राय काला व जगीर सिंह ने कहा कि सोसायटी की तरफ से समय-समय समाज सेवी कार्यों में भी अपना बहुमुल्य योगदान डाला जा रहा है तथा इस तरह के टूर्नामैंट करवाना बहुत की प्रशंसनीय कार्य है इससे युवाओं में खेल की भावना बढ़ती है तथा वह नशे जैसी बुरी आदतों से भी दूर रहते हैं।

इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी द्वारा करवाए गए इस टूर्नामैंट के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर मनीष पाल, सन्नी ठाकुर, गुरविंदर सैनी, नारायण सिंह, जतिंदर कुमार, दिनेश कुमार, दलजिंदर सिंह, जाहागीर, कुलदीप मान, मुनीश शर्मा, संजय कुमार, शिवदीप सन्नी, गुरिंदर हनी, प्रगट राम, अशीष सोनू, साहिल सहोत्रा, मुबारक मसीह, राम यशपाल, तूफान सिंह, मनोज शर्मा, अभी शर्मा, बबल धामी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here