वैद्य मंडल ने वैद्य गुरदयाल को डिस्पेंसरी में सहयोग करने के लिए किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब की एक विशेष बैठक प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान ग्रीस से आए वैद्य गुरदयाल सिंह को वैद्य मंडल द्वारा चलाई जा रही डिस्पेंसरी में सहयोग करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल का एकमात्र उद्देश्य आयुर्वेद का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हमारे खानपान के चलते बहुत से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कई बीमारियां जब असाध्य हो जाती है तो लोग दूसरी चिकित्सा प्रणालियों से इलाज करवाने के बाद आयुर्वेद की तरफ आते हैं। अगर वही लोग पहले आयुर्वेद की तरफ आए तो रोग को जड़ से जल्द मिटाया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का विशेष स्थान है। हमारे ऋषि मुनि जड़ी बूटियों से ही बड़े से बड़े रोग का उपचार कर देते थे। लेकिन आज हम जल्दी में ठीक होने के चलते आयुर्वेद को पीछे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं दूसरे देश भी आयुर्वेद का लोहा मानते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आयुर्वेद द्वारा किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर वैद्य गुरदयाल सिंह ने कहा की ग्रीस में भी लोग आयुर्वेद की महानता को समझते हैं तथा बहुत से लोग भारत से अपने इलाज के लिए दवाइयां भी मंगवाते हैं। इस मौके पर वैद्य सुखविंदर समरा, परमजीत, दीपक कुमार, चंद्रशेखर, नम्रता खन्ना, इंद्रजीत कौर, मनप्रीत कौर, परमिंदर कौर तथा अजय सहित सैकड़ों वैद्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here