श्री दुर्गा भद्रकाली मंदिर जनौड़ी में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। श्री दुर्गा भद्रकाली मंदिर जनौड़ी में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा भाव से कमेटी के सभी पदाधिकारिओं, सदस्यों एवं माता रानी के भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुए। नंद किशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार को माता रानी की विशाल चौकी का आयोजन किया गया था। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों के लिए जलपान की सेवा प्रदीप कौशल द्वारा की गई। सुबह पूरे बिधी विधान से हवन यज्ञ के पश्चात माता रानी का झंडा चढ़ाया गया। इस उपरांत अटूट लंगर लगाया गया।

Advertisements

उन्होंने सभी भक्तों को इस पावन मौके माताजी के दरबार में पहुंचने पर वधाई दी। इस मौके अन्य के अलावा मनमोहन कौशल, रजनीश कौशल, प्रदीप, उमेश, राकेश, विश्वामित्र, मनोहर लाल, विपन, आशु, शिवकुमार, पिंकी शर्मा, वरुण शर्मा, नितिन, अजमेर, अमरदीप, जगमोहन, रजिंदर सिंह,गिरीश, मयंक, बबलू, पंकु अनुज, राजू, दीपू, मोहित, अजीत, मनीष, रवि, ननदीप, अंकू, अंशु, अमन, बिट्टा, भानू जैलदार, जोली, शिंदा, लखबीर सिंह, संग्राम सिंह व अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here