23 पंजाब बटालियन एनसीसी में, योग दिवस पर कैडेटों ने किया योग

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), ध्रुव नारंग। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 23 पंजाब बटालियन एनसीसी, रूपनगर में सैन्य अधिकारी, पीआई स्टाफ, एएनओ, केयर टेकर अफसर और एनसीसी कैडेटों ने योग किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता लाना था ताकि लोग अपने जीवन में नियमित रूप से योग को शामिल करें, जिससे वह स्वस्थ रह सकें। शरीर और मस्तिक को स्वस्थ रखने के लिए योग जरुरी हैं।

Advertisements

योग शिविर के दौरान कैडेटों ने सामूहिक रूप से अनेक योगासन किए, योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाति, वज्रा आसन, योग ध्यान एवं शवासन सहित अन्य क्रियाओ का ध्यान करते हुए फायदे बताये। एन सी सी ट्रेनिंग स्कूल, रूपनगर के परिसर में आयोजित योगा अभ्यास में कर्नल टी वाई एस बेदी, 10 पी आई स्टाफ, 08 ऐ एन औ एवं केयर टेकर अफसर और 113 कैडेटों ने भाग लिया।

कमान अधिकारी महोदय ने बताया की रूपनगर के अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घरौन, माता गुजरी कॉलेज श्री फतेहगढ़ साहिब एवं एस जी टी बी कॉलेज श्री आनंदपुर साहिब में भी 18 एएनओ एवं केयर टेकर अफसर और 606 एनसीसी कैडेटों द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here