पतंजलि योग समिति ने योग दिवस पर लगाया शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़). ध्रुव नारंग। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल संगीता जी, नेताजी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सेहगल, ओम प्रकाश सहगल तथा ब्रह्मकुमारी आश्रम से आई मंजू दीदी ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके योग दिवस का शुभारंभ किया।

Advertisements

पतंजलि योग समिति रोपड़ ने डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में योग शिविर लगाया था, जिसमें तमाम प्रकार के योगासन और प्राणायाम करवाए गए। शिविर में सभी संस्थाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। पतंजलि योग समिति रोपड़ की तरफ से भारत स्वाभिमान के सह प्रभारी एवं सोशल मीडिया के प्रभारी गगन नायक व महिला आयोग समिति की ओर से प्रतिभा दिक्षित नीलम शर्मा, रितु गोयल प्यारी देवी ने योगासन करवाए और ब्रह्मकुमारी आश्रम से आई मंजू दीदी जी ने मैडिटेशन करवाया गया और जीने की कला सिखाई, ओम प्रकाश सहगल ने हवन किया।

महिला योग समिति की तरफ से तुलसी के पौधे वितरित किए गए और पतंजलि आरोग्य केंद्र रोपड़ की तरफ से सभी को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि योग एक तरह से लुप्त ही हो चुका था, मगर स्वामी रामदेव के पुरुषार्थ से आज योग हर घर घर में पहुंच चुका है। कार्यक्रम में मंजू दीदी, हरमिंदर पाल सिंह अहलूवालिया, डा. कालरा, नीरज मोरिया, अवतार, अश्विनी धवन, परमबीर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने सबका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here