आप पार्टी की सरकार में आम आदमी का जीना हुआ मुश्किल: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की एक बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पंजाब के मौजूदा हालात पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब की कानून और व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। गैंगस्टर जहां चाहें गोलियां चला देते हैं, छोटे-मोटे अपराधी अपने पास तेजधार हथियार और वेसबाल बल्ले रखे हुए हैं। आम आदमी पार्टी की इस सरकार में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। नशे को समाप्त करने का वायदा करने वाली सरकार के राज में सिविल अस्पताल के बाहर शरेआम हर प्रकार का नशा बिक रहा है और स्वास्थ्य विभाग लाचार नजऱ आ रहा है।

Advertisements

भ्रष्टाचार को समाप्त करने के वादे करने वाली सरकार को 49 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वितीय कमिश्नर को कार्यवाई के निर्देश देने पढ़ गये हैं। कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब के नौजवानों को पंजाब में नशा खा रहा है और आम आदमी को अधिकारी भ्रष्टाचार करके खा रहे हैं, जो बचे हैं, उन्हें फिरौतियां मांग कर गैंगस्टार खोखला कर रहे हैं। पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की आपस की लड़ाई में पंजाब नाजुक दौर से गुजर रहा है। पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के सपने धूमिल होते नजऱ आ रहे हैं। इस नाजुक दौर में राष्ट्रपति शासन ही समस्या का हल है जिसे तुरन्त लगाना चाहिए। इस अवर पर निर्मल सिंह, अवतार सिंह, हरिमित्र, राम सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here