बाली के प्रयास से मोहल्ला नीक कंठ में 25 वर्ष बाद आई कूड़ा उठाने वाली गाड़ी, लोगों में खुशी की लहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के मोहल्ला नील कंठ, वार्ड नंबर 50 में 25 साल बाद जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली के प्रयास से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आई। जिससे यहां की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। कर्मवीर बाली ने कहा कि इस वार्ड में जो भी पार्षद बना उसने मुहल्ला नील कंठ से सौतेली मां जैसा व्यवहार किया। कर्मवीर बाली ने कहा कि मेयर सुरिंदर कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुये तुरन्त कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पक्के तौर पर लगा दी और मोहल्ले का कूड़ा अब नगर निगम की गाड़ी उठाया करेगी।

Advertisements

मेयर साहिब ने भरोसा दिया आने वाले बजट में मुहल्ले में जहां पानी की पाईप नही डाली, उसे डलवाया जायेगा। जो गली भरती के कारण रह गई है, वहां भरती डालकर इंटरलॉक टाईलें लगाई जायेगी और बाहर का इलाका होने के कारण जंगली बूटी कटवाई जायेगी और फौगिंग करवाई जायेगी। इस अवसर पर प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, भोला कुमारी, नीरज शर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here