सरकार द्वारा पैंशनरों से हर माह स्टेट डेवलपमेंट टैक्स वसूलना निंदनीय: कमल खोसला

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। पंजाब की आप सरकार द्वारा पेंशनरों से हर माह 200 रुपए स्टेट डेवलपमेंट टैक्स वसूलना अति निंदनीय है। क्योंकि रिटायर्ड होने के बाद जो पेंशन मिलती है वह वेतन का करीब एक तिहाई हिस्सा रह जाती है और यह पैंशन बुजुर्गों के जीवन बसर करने का एक सहारा है। इन बातों का प्रगटावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एससी डिपार्टमेंट के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं बीमा मुलाजिम पेंशनर्स एसोसिएशन जालंधर मंडल के कार्यकारी सदस्य कमल खोसला ने किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुलाजिम ही एक ऐसा वर्ग है जो सरकार को अपनी ड्यूटी दौरान ईमानदारी से एक एक पैसे का टैक्स अदा करता है। जीवन का गुजारा करने के लिए मिल रही पेंशन पर भी सरकार द्वारा टैक्स लगा देना पेंशनरों के हकों पर डाका है। वह सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं और सरकार को यह पेंशनरों के विरुध किए इस फैसले को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो संघर्ष किया जाएगा। कमल खोसला ने कहा कि आरक्षण चोर पकड़ो पक्का मोर्चा मोहाली का समर्थन करते हैं और आरक्षण चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here