अभिमानी के अभिमान के और भक्त के भाव के भूखे हैं भगवान: गौरव कृष्ण

BHagwat-Katha-6th-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Gaurav-Krishan-Goswami-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: डा. ममता। श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर कमेटी होशियारपुर की तरफ से चेयरमैन पंडित दीपक शारदा की अगुवाई में करवाई जा रही श्री मद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा का शुभारंभ गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने भजन यशोधा नंदन हे नंद नन्दन वृंदावन गोकुल ब्रज भूषण के साथ किया। कथा करते हुए गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि आनंद को अनुभव कर सकते हैं उसका दर्शन असम्भव है। जिस सच्चे भक्त को भगवद दर्शन हो जाएं उसने आनंद का दर्शन कर लिया। भगवान तो भाव के भूखे हैं और वे भक्त के भाव से अति आनंदित होते हैं। प्रभु जी को अगर वस्तु से मोह होता तो विदुरानी के हाथों से केले के छिलके अच्छे लगते हैं, क्योंकि प्रभु भाव के भूखे हैं। प्रभु आज भी भोग लगाते हैं और भाव से खिलाओगे तो वे अवश्य खाएंगे। प्रभु को दो वस्तुएं अधिक प्रिय हैं, एक तो अभिमानी का अभिमान और दूसरा भक्त का भाव। इस अवसर पर उन्होंने भजन उसने कहा तू कौन है, मैने कहा हसरत तेरी, उसने कहा चाहता है क्या, मैने कहा खिदमत तेरी, उसने कहा पछताएगा, मैने कहा किस्मत मेरी के माध्यम से भक्त और प्रभु का रिश्ता समझाया। इस अवसर पर गिरिराज जी की कथा करते हुए उन्होंने भजन सात कोस बारे मतवारे ब्रजपति ब्रज रखवारे की जय हो, गिरिराज प्यारे की सुनाकर उपस्थिति को भाव विभोर कर दिया।

Advertisements

BHagwat-Katha-6th-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Gaurav-Krishan-Goswami-Punjab.jpg

गोस्वामी जी ने बताया कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही महारास है। कितने ही जन्म-जन्मांतर की तपस्या के बाद यह मिलन सम्भव हुआ। शरद पूर्णिमा की रात्रि को भगवान ने महारास की लीला की। इस दौरान उन्होंने शंखचूर, अरिशष्टासुर वध, कुवजा का उद्धार, कंस वध, युगल गीत, उद्धव-गोपी संवाद, गोपी गीत की कथा सुनाई। भजन सूनी यमुना, सूना मधुवन, सूना गोकुल गांव, चले आओ मेरे घनश्याम सुनाकर गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने गोपियों के कन्हैया के प्रति दर्द को बयान किया। इस मौके पर गोस्वामी जी ने भगवान द्वारा 17 बार जरासंध को परास्त करना, 18वीं बार भगवान का रण छोड़ कर भागना व रणछोड़ कहलाना आदि कथा प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को द्वारिकाधीश के दर्शन करवाए। द्वारिकाधीश-रुकमणि मंगल की कथा सुनाते हुए गोस्वामी जी ने भजन मोहे अपनी दुल्हन बना ले, श्याम तेरी दिवानी हुई हूं एवं मेरा प्रियतम मेरा यार, सांवरिया नंद कुमार भजन के साथ छठे दिन की कथा को विश्राििमत किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान ब्रिजेश चंद्र गुप्ता (विजय ब्राइडल), बाबा बाल जी महाराज कोटला कलां ऊना वाले, रघुवीर बंटी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, कमलजीत सेतिया, सुषमा सेतिया, मनीष गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स), कुशा गुप्ता, मीनाक्षी शारदा, विश्व प्रसिद्ध फेस रीडर लक्की स्वामी, रोहित शर्मा, रोहित राधे, अनिल, विक्का, राजन शर्मा, धीरज, पप्पी सोढी, सुरिंदर कौशल, विनोद, चेतन, विजय, मोहित एवं सन्नी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here