अमेरिका में मुकेरियां निवासी मनदीप की सडक़ हादसे में मौत

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। तहसील मुकेरियां के अधीन पड़ते गांव मुरादपुर अवाना में एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जब अमेरिका के नवेदा शहर में इस गांव के 24 वर्षीय युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पीडि़त परिवार के साथ इलाके में शोक की लहर छा गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक मनदीप सिंह के पिता एएसआई जरनैल सिंह निवासी मुरादपुर अवाना ने बताया कि मेरा बेटा रोजी रोटी की तलाश में 19 फरवरी 2019 को अमरीका के लिए घर से निकला था। करीब एक महीने बाद मनदीप सिंह अमरीका पहुंच पूरी लगन और मेहनत से विदेश मे ट्राला चला रोजी रोटी कमा रहा था।

Advertisements

दुर्घटना से करीब एक सप्ताह पहले उसका रोजाना की तरह फ़ोन आया कह रहा था कि मैंने अमरीका में पक्के होने के लिए फाइल लगाई है। मेरा आपसे मिलने को बहुत दिल करता है। जब तक मैं पक्का नहीं हो जाता नौकरी से छुटटी लेकर आप दोनों (माता-पिता) अमरीका की अमैसी बीजा अप्लाई करो। अपनी शादी के बारे कहता था कि मैंने ज्यादा उम्र में शादी नहीं करनी आप कोई लडक़ी देख के रखो, वही किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पिता ने बताया कि मेरे बेटे मनदीप सिंह का 20 जून को नवेदा में उसका ट्राला किसी अन्य वाहन से टकराने से मेरे बेटे का ट्राला पलट गया और उस में आग लग गई। इस हादसे में मेरा बेटा बड़ी मशक्त के बाद ट्राले का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला। जिसे गंभीर हालत में वहां की पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्राले को आग लगने के कारण मेरा बेटा बुरी तरह से झुलस चुका था। अस्पताल में 6 दिन इलाज के दौरान उसकी सोमवार भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे अपने परिवार को रोता बिलकता छोड़ इस फनी दुनिया को अलविदा कह गया। उन्होंने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार से अपील की है कि अपने बेटे का शव भारत लाने में हमारी मदद की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here