खूनदान कर पुण्य के भागी बने और कई बीमारियों से बचें: गग्गी

lion copy

-लायसं क्लब आदमपुर दोआबा ने खूनदान कैंप लगाया-
होशियारपुर। लायसं क्लब आदमपुर दोआबा ने पिम्स के सहयोग से लायसं अस्पताल में खूनदान कैंप प्रधान लायन रजिंदर प्रशाद की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें डी.एस.पी.रुरल जालंधर निरलेप सिंह अठवाल मुख्य अतिथि व जोन चेयरमैन भूपिंदर सिंह गग्गी के साथ रीजन चैयरमैन लायन रतन चंद विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। कैंप में क्लब सदस्यों के अलावा एच.डी.एफ.सी. बैंक, आई.डी.वी.आई. बैंक, बैंक आफ इंडिया का स्टाफ व कई अन्य नौजवानों ने खूनदान किया। डी.एस.पी. अठवाल व एस.एच.ओ. राजीव कुमार ने रक्तदानियों का हौंसला बढ़ाया और लायसं अस्पताल का दौरा कर क्लब के नेक कार्यों के लिए प्रशंसा की व बधाई दी। जोन चेयरमैन भूपिंदर सिंह गग्गी ने अपने संबोधन में खूनदान को महादान बताते हुए कहा कि खूनदानी का खून किसी की जान बचा खूनदानी को पुण्य का भागी बनाता है और कई दिल की बिमारियों से भी बचाता है। रीजन चैयरमैन लायन रतन चंद ने कहा कि हमें खुद तो खून दान करना ही चाहिए बल्कि अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। सभी खूनदानीयों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गिया। इस मौके पर लायन अमरजीत सिंह, लायन दशविंदर कुमार, कर्नल मोहन लाल शारदा, लायन हरविंदर सिंह, लायन गुरविंदर सिंह, हरमेश लाल, अमनदीप सिंह, सुखवीर कुक्की, डाक्टर टंडन, संदीप कुमार व अन्य शामिल थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here