महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत

महाराष्ट्र (द स्टैलर न्यूज़)। महाराष्ट्र में बुलढाणा में सिंदखेड़ में दुर्घटना के बाद प्राइवेट बस में आग लग गई। जिससे कई लोगों की बस में जलकर मौत हो गई। मौत का आंकड़ा 26 तक पहुंच गया और 32 के करीब लोग बस में मौजूद थे। घायलों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि ये घटना बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुई है।

Advertisements

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन्र ने कहा कि दुर्घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे हुई। घटना के समय बस में 32 यात्री थे, उनमें से 26 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे में 8 लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बस का टायर फटने की वजह से बस पलट गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। हादसे की वजह रास्ता बाधित होना बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here