चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा नए प्रधान के नाम की घोषणा की जानी है तथा इसमें पिछले साल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि श्री जाखड़ को प्रधान बनाए जाने संबंधी भाजपा के किसी भी नेता ने स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में श्री जाखड़ के नाम की चर्चा तेज हो गई है।
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियां तेज कर दी गई हैं और संगठनात्मक ढांचे की मजबूती और फेरबदल शुरु कर दिए गए हैं तथा पार्टी के आला नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि संगठन की मजबूती में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसके लिए सख्त निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। अब देखना होगा कि पार्टी पंजाब प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी किसके कंधों पर सौंपती है।