वोटर सूचियों के संशोधन: चुनाव रजिस्ट्रेशन व सहायक चुनाव अधिकारियों की हुई ट्रेनिंग

The Stellar News Logo

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आज जिले में नियुक्त चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों, सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों-1 व 2 को योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन संबंधी ट्रेनिंग करवाई गई। यह ट्रेनिंग डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में स्टेट लैवल मास्टर ट्रेनर जिला सिस्टम मैनेजर चरन कंवल सिंह की ओर से दी गई।

Advertisements

ट्रेनिंग के दौरान स्टेट लैवल मास्टर ट्रेनर की ओर से वोटर सूची के संशोधन के लिए तैयार किए साफ्टवेयर ई.आर.ओ.एन.ई.टी संबंधी व वोटर सूचियां की तैयारी संबंधी की जाने वाली गतिविधियों के बारे में परिचित करवाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य), एस.डी.एम. होशियारपुर, एस.डी.एम गढ़शंकर, तहसीलदार होशियारपुर, तहसीलदार मुकेरियां, नायब तहसीलदार दसूहा, तहसीलदार टांडा, नायब तहसीलदार गढ़दीवाला, बी.डी.पी.ओ माहिलपुर, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग-कम- नोडल अधिकारी फार स्वीप, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here