आरटीओ ने बिना दस्तावेज दौड़ रहे एनएच कंपनी के 4 वाहनों के काटे चालान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। यातायता नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे वाहनों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने जिले के टौणी देवी बेल्ट में नाकाबंदी करते हुए कार्रवाई की। उन्होंने बिना दस्तावेज दौड़ रहे एनएच कंपनी के 4 वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा कुल 8 चालान किए।

Advertisements

आरटीओ अंकुश शर्मा  ने टौणी देवी, झनिक्कर और बराड़ा में वाहनों का औचक निरीक्षण किया। जांच पड़ताल के दौरान पासिंग, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स परमिट इत्यादि चेक किए गए। आरटीओ अंकुश शर्मा ने बताया कि एनएच कंपनी के वाहन चालक जांच में  कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इस पर इनके चालान काट दिए गए। इनमें टिप्पर, जेसीबी और एक हायड्रॉ शामिल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here