डी.आर. बलराम जैसे नेक अधिकारियों की रहती है हर विभाग को जरुरत: पिंदर बजवाड़ा

Bajwara-Union-honoured-DR-Balram-Dass-Bajwara-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दी बजवाड़ा जदीद बहुउद्देश्य कृषि सेवा सभा में कार्यरत डिप्टी रजिस्ट्रार बलराम दास को उनकी सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी यूनियन की तरफ से विशेष तौर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान पिंदर कुमार बजवाड़ा ने कहा कि बलराम दास जैसे नेक एवं मेहनती अधिकारियों की प्रत्येक विभाग को आवश्यता रहती है। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं को लागू करने और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का निदान करवाने के लिए श्री दास ने सदैव ही पहलकदमी दिखाई है। जिसके लिए समूह कर्मचारी सदैव उन्हें याद करते रहेंगे।

Advertisements

कर्मचारी यूनियन ने डी.आर. बलराम दास को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि इस सभा के दरवाजे सदैव श्री दास के लिए खुले हैं और उन्हें सेवानिवृत्ति उपरांत भी वहीं मान-सम्मान दिया जाएगा जिसके वे सदैव हकदार रहे हैं। पिंदर कुमार ने बताया कि श्री दास ने सदा है सभाओं, कर्मियों और सरकार के बीच समन्वय कायम करके इनका स्तर ऊंचा उठाने में अहम योगदान डाला है। इस मौके पर बलराम दास ने यूनियन की तरफ से उन्हें इतना मान-सम्मान दिए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभा के प्रधान राम दास, दलजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, दपिंदरपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, बलकार सिंह, बलवीर सिंह तथा समूह सचिव एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here