सत्ता पक्ष और विपक्ष शब्दों की मर्यादा रखकर जनता का हित करें: प्रो. लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब के विपक्षी दलों से यह अपील है कि वे आपसी लड़ाई बंद करें और जिस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है बहुत पुराने जमाने में गलियों में जैसे ताने उलाहने दिए जाते थे वैसे देकर वे समाज में और पंजाब की जनता में अपनी इज्जत घटा रहे हैं। वैसे भी इस तरह के मर्यादाहीन वक्तव्य जनता का भला नहीं कर सकते। क्या विपक्षी दलों की कोई जिम्मेवारी नहीं क जनता की कठिनाइयां दूर करें। जो विधायक का चुनाव हार गए या जीतकर विपक्षी दल में हैं उनकी भी तो उतनी ही ड्यूटी है कि वे सबके दुख सुख के साथी बनें। जो घर की लड़ाई है वह बंद कमरे में कर लें, पर जनता के सामने पंजाब के विकास की और जनता के हित की बात करें।

Advertisements

वैसे भी जो नेता दल बदलकर दूसरी पार्टियों में गए हैं जब वे पहली पार्टी को गालियां निकालते हैं तो उनका असली चेहरा सामने आ जाता है और जनता पहचान लेती है कि जब ये अपनी पाटी्र के वफादर नहीं तो उनके कैसे हो सकते हैं। नेताओं को भी याद रखना चाहिए कि आज का पढ़ा लिखा मतदाता और नागरिक कोई भेड़ बकरियां नहीं है कि वे जिधर नेता दल बदलकर जाए वह भी उधर दौडऩा शुरू कर दें। अधिकतर दल बदलू चुनाव हारते हैं, क्योंकि जनता उनकी राजनीतिक लिप्सा को पहचानकर उनसे दूर हो जाती है। कुर्सी का हित सोचने वाले जनता का नहीं सोचते, यह मतदाताओं ने अब समझ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here